White जाने कहाँ गए वो दिन ? घण्टो दूध पकता था हां | हिंदी विचार Video

"White जाने कहाँ गए वो दिन ? घण्टो दूध पकता था हांडी में,आज दो उबाल काफी है । हांडी में बना करती थी डाल जिसमें से दादी झाग निकालती थी ? अब कुक्कर में सीटी लगती है । पेड़ की छांव में बैठकर लुगाइयाँ गीत गाती थी , अब ac के कमरे में फिल्मी गाने बजते हैं ! मिट्टी में खेला करते थे बच्चे , कोई बीमारी पास आई नही । टायल ओर पत्थर का ऐसा दौर है आया ? स्वस्थ कोई रहा नही ! जाने कहाँ गए वो दिन ? भाई ,भाई के पास बैठा करता ! हर समस्या का समाधान था । आज हाथ मे गूगल लिये बने फिरते सब विद्वान है । फिर भी तनाव का छाया प्रचंड काल है । जाने कहाँ गए वो दिन ? खान पान का रवैया क्या बदला ? बदला देश तमाम है । पश्चिमी सभ्यता ले डूबी, स्वदेश का प्यार ? भाई भाई रहा नही प्यार ? ऑनलाइन दोस्तो का प्रचार है । कोसो दूर बैठे अजनबी पर है भरोसा ? भाई पर रहा ऐतबार नही ? जाने कहाँ गए वो दिन ??? लाइने तो इतनी है कि पृष्ठ कम पड़ जाए ! अभी भी है समय स्वदेशी अपनाओ ,अपना ना सही !आने वाला कल बचा लो ...✍️✍️✍️ ©V Gurjar "

White जाने कहाँ गए वो दिन ? घण्टो दूध पकता था हांडी में,आज दो उबाल काफी है । हांडी में बना करती थी डाल जिसमें से दादी झाग निकालती थी ? अब कुक्कर में सीटी लगती है । पेड़ की छांव में बैठकर लुगाइयाँ गीत गाती थी , अब ac के कमरे में फिल्मी गाने बजते हैं ! मिट्टी में खेला करते थे बच्चे , कोई बीमारी पास आई नही । टायल ओर पत्थर का ऐसा दौर है आया ? स्वस्थ कोई रहा नही ! जाने कहाँ गए वो दिन ? भाई ,भाई के पास बैठा करता ! हर समस्या का समाधान था । आज हाथ मे गूगल लिये बने फिरते सब विद्वान है । फिर भी तनाव का छाया प्रचंड काल है । जाने कहाँ गए वो दिन ? खान पान का रवैया क्या बदला ? बदला देश तमाम है । पश्चिमी सभ्यता ले डूबी, स्वदेश का प्यार ? भाई भाई रहा नही प्यार ? ऑनलाइन दोस्तो का प्रचार है । कोसो दूर बैठे अजनबी पर है भरोसा ? भाई पर रहा ऐतबार नही ? जाने कहाँ गए वो दिन ??? लाइने तो इतनी है कि पृष्ठ कम पड़ जाए ! अभी भी है समय स्वदेशी अपनाओ ,अपना ना सही !आने वाला कल बचा लो ...✍️✍️✍️ ©V Gurjar

#देश मेरा भटक गया

People who shared love close

More like this

Trending Topic