इस घोर कलयुग में जो श्रीराम के बताए मार्ग पर चल रहें हैं,
अपने प्राणों की रक्षा से पहले अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें हैं!
दृढ़ता जिनकी अद्भुत और हिम्मत जिनका प्रसास्त्र है,
निश्वार्थ भाव के योद्धा वो, वो स्वयं ब्रमभास्त्र है !
- प्रतियोगिता सिंह
Indian Army Day
©
#IndianArmy