कौन हो तुम आए कहा से
बस गए दिल में अब वहां तक
शुरू होती है धड़कन जहां है
बंद आंखो मे भी तस्वीर तेरी है
खोलू जो आंखे तो बस झलक तेरी है
पता नही तुम्हे भी मुझसे प्यार है या नही
पर तेरी इनकार भी मेरी ,,अब इकरार भी मेरी
बस यही अधिकार बहुत है
सांसों की हर लय है बस तुझ पर ठहरी
©flora
#airballoon