White चिंगारी महोब्बत की जगाई उन्होंने।।
मैं प्यार में परवाना हो बैठा.!
समा न समा हो सकी।।
मैं पागल दीवाना हो बैठा..!
झूठे प्यार की गलियों में।।
मैं अपना नजराना खो बैठा..!
ओ होकर भी मेरी हो ना सकी।।
मैं उनमें खुदको खो बैठा..!
ओ जलाते हैं, आज,
गैरों की बाहों में महोब्बत के दिए।।
जिनके लिए
मैं खुद अपनो को खो बैठा..!
©#R.J..!मुरखनादान#
#Sad_shayri शेरो शायरी