कभी हम भी झूमेंगे मौज में, पर अभी वक्त स्थिर रहने का है। कभी हम भी देखेंगे दुनिया पूरी, पर अभी वक्त दुनिया को दिखाने का है। इच्छाएं तो अनंत होती है सभी की, पर अभी वक्त सपनों को पूरा करने का है। जीना चाहता है काई बार दिल जवानी के पालो को, पर अभी वक्त बाकी के जीवन के लिए कुछ करने का है|
©abhay Thakur Sahab sayari
meri kalam