White मेरी मौत हो गई,
अब तो आओगें मुझसे मिलने;
मेरे पास बैठो न ,
अभी भी मेरी आँखें देखेगीं।
★★★★★★
मेरी मौत हो गई ,
सब गुनाहों को भुलाकर,
कफ़न लेकर आओ न,
अभी भी मेरी आँखें देखेंगी।
★★★★★★★
देखो मैं सबके पास से ,
होकर आ गया,
अब तो मुझसे मिलने आओ न;
अंतिम संस्कार में मौजूद हो,
अभी भी मेरी आँखें देखेंगीं।
★★★★★★★★★
©THE EVENT IN EVERY STREET (R K C)
#Sad_shayri #ab_to_mujhse_milne_aao_na