दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ************* | हिंदी भक्ति Video

"दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बना दे, बेटियों की रहे ना लाचारी।। कुंवारी कन्या की करते जब पूजा, बेटियों की तब इज्जत बचाओ। नारी शक्ति है जब दुर्गा-काली, मां- बेटी की आबरू बचाओ।। मैया ताकत और हिम्मत तूं भर दे, मर्दों से ना कमजोर रहे नारी। नारियां अब नहीं किसी से कम है, पुरुषों पे अब ये पड़ रही है भारी।। मैया तुझको निभाना पड़ेगा, नारियों को बचाना पड़ेगा। सरकार से ऐसा कानून बनवा दे, बलात्कारियों को मृत्युदंड दिलवा दे।। अब ना अबला रहे कोई भी नारी, नहीं हो नारियों पे अत्याचारी। अंबे हम सब में हिम्मत तूं भर दे, पूरी करदे मुरादे हमारी। दे दे शक्ति हमें मां तू चंडी, तेरे दर पे हैं हम सब पधारी। ©IG @kavi_neetesh "

दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बना दे, बेटियों की रहे ना लाचारी।। कुंवारी कन्या की करते जब पूजा, बेटियों की तब इज्जत बचाओ। नारी शक्ति है जब दुर्गा-काली, मां- बेटी की आबरू बचाओ।। मैया ताकत और हिम्मत तूं भर दे, मर्दों से ना कमजोर रहे नारी। नारियां अब नहीं किसी से कम है, पुरुषों पे अब ये पड़ रही है भारी।। मैया तुझको निभाना पड़ेगा, नारियों को बचाना पड़ेगा। सरकार से ऐसा कानून बनवा दे, बलात्कारियों को मृत्युदंड दिलवा दे।। अब ना अबला रहे कोई भी नारी, नहीं हो नारियों पे अत्याचारी। अंबे हम सब में हिम्मत तूं भर दे, पूरी करदे मुरादे हमारी। दे दे शक्ति हमें मां तू चंडी, तेरे दर पे हैं हम सब पधारी। ©IG @kavi_neetesh

दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत)

**********************
दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी,
पास फटके कभी ना व्यभिचारी।
मैया मुझको तूं सबला बना दे,
बेटियों की रहे ना लाचारी।।

People who shared love close

More like this

Trending Topic