White हालात "नासाज" न हो कभी
ये दुआ "रब" से करता हूँ
मैं अपने हर "करम" का हिसाब
तेरी रहमतों से करता हूँ
काबिज हूँ ,तो बस तेरे दम से ,
मैं अपनी हर खुशी का इजहार
तेरे दर पर ,सिर झुकाकर करता
हूँ, यूँ ही बरसाते रहना,
खुशियों को मेरे दर पर,
मैं तेरे हर रहमतों का शुक्रिया,
अपनी हर "इवादतों" में करता हूँ.
©पथिक..
#thanks_god#