वक्त की साख से एक और फूल गिर गया,
हर बार की तरह ये साल भी गुजर गया,
कुछ ख्वाब टूटे कुछ हकीकत में बदल गए,
कुछ चेहरे अच्छे लगे कुछ दिल से उतर गए,
वक्त का ताने बाने फिर से बुने जायेंगे,
कल फिर कुछ नए क़िस्से बनेंगे फिर कुछ दोहराए जाएंगे..
.
©Ashtvinayak
#newyear #Memories #Life