तेरा मेरा
तेरा मेरा क्यो करता है बंदे
साथ न कोई जाता है
खाली हाथ आते है और
खाली हाथ जाना है,
शरीर ही अपनी नही
सांसों की डोर भी कब
छूटे पता नही रहता है फिर
क्यो तू अहंकार में जीता है
जिस दिन समझ मे आ जायेगा
ये दस्तूर फिर तेरा मेरा भूल जायेगा
चाहे कितना धन कमालो
या अहंकार कर लो मगर
जब बुलावा आयेगा प्रभु का
फिर सब यही पड़ा रहा जायेगा
मत कर तु अभिमान बन्दे
मत कर तू अभिमान बन्दे
किरण शर्मा
रायपुर छत्तीसगढ़,
©Kiran Sharma
#Independence2021