White ***
जीवन बहुत कठिन होगा
यदि तुम कभी कभी संदेह करना नहीं सीखोगे
यदि तुम नहीं मानोगे
कि सबसे विश्वसनीय भी विश्वासघात कर सकता है
तुम्हें छोटी सी भूल पर
अकेला छोड़ा जा सकता है
सबसे तेज़ भूख में तुम्हें भूखा रहना पड़ सकता है
तेज़ प्यास में प्यासा भी
जब जरूरत लगे किसी के साथ की
और तब बिना प्यार भी
©Sandhya Chaturvedi
#GoodMorning