हर इन्सान यहां कुछ ना कुछ ज़िन्दगी में करना चाहता है
ग्रहस्ती संभालने के लिए कुछ ना कुछ रुपए भी कमाता है
अपनी आंखो में कामयाबी के ख्वाब तो वह भी सजाता है
मेहनत कोई करता है ऐसे की वह भोजन आधे पेट खाता है
कामयाबी पाने के कारण यहां पर कोई नाच कर दिखता है
किसी को गायक बनाना है वह निरंतर कुछ ना कुछ गाता है
किसी को लेखक बनना है उसे नया रोज ही लिखना भाता है
कोई अपनी मेहनत की यहां पर तो कहानियां भी सुनता है
मगर दोस्तों मेहनत करने से जो यहां पर कोई भी घबराता है
वह कामयाबी के शिखर तक कभी भी नहीं पहुंच पाता है
जो व्यक्ति सही समय पर सही दिशा में मेहनत करता जाता है
उसी जिंदगी में दोस्तों सफल कामयाब बनने का समय भी आता है
शिव बिल्लौरे
©Shiv Shiv
सही कोशिश
#gandhijayanti