White कर रहे हैं रेप और करते रहेंगे वो,
मजबूर फिर इंसाफ को करते रहेंगे वो,
हो आम यूं चला है के जिस्मों से खेलना,
बस कहने को कानून से डरते रहेंगे वो,
मुजरिम भी जो हो सामने, हो जुर्म भी साबित,
फिर भी सवाल उस लड़की से करते रहेंगे वो,
हो जाएंगे बरी यहां कुछ साल के अंदर,
हैं इक से इक वकील जो करते रहेंगे वो,
है उनको भी मालूम और ये जानते हैं वो,
मोमबत्तियों की रौशनी करते रहेंगे वो,
ये भी कहीं होगा किसी बस एक के लिए,
बाकी को बस अखबार में पढ़ते रहेंगे वो.
कुछ आयेंगे फिर नेता और बटोरेंगे सुर्खियां,
बातें यूं ही इंसाफ की करते रहेंगे वो,
©Pankaj Pahwa
#international_Justice_day
#रेप #Rape #justice