Dear NEET Aspirants
एक दिन वो भी आएगा जब आपका "Oath Ceremony" होगा। जब आप अपने मां पापा के साथ मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरिटम में बैठे होगे। फिर आपका नाम पुकारा जायेगा । और आप आंखों में खुशी के आंसू लिए स्टेज की तरफ बढ़ोगे। आपको Apron पहनाया जायेगा और आपके कंधे पे stethoscope 🩺 रखा जाएगा। आपके अपने खुशी से सराबोर होंगे चारो और खुशियों की हरियाली होगी। उसी दिन आपका ईद और दिवाली होगी।
बस इसी दिन के लिए तो आपको पढ़ना है, अपने और अपनो के लिए कुछ बड़ा करना है।
©P.Kumar
For NEET Aspirants future#doctor 🩺❤️