White शीर्षक- बाबा साहेब भीमराव ने --------------- | हिंदी मोटिवेशनल

"White शीर्षक- बाबा साहेब भीमराव ने --------------------------------------------------------------- दलितों का उद्धार, किसने किया है। पिछड़ों का उत्थान, किसने किया है।। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।। दलितों का उद्धार----------------------------।। भारत की आजादी से पहले, क्षुद्रों की क्या दशा थी। किसको था अधिकार शिक्षा का, नारी की क्या दशा थी।। नारी जाति का कल्याण, किसने किया है। गरीबों का सुधार, बोलो किसने किया है।। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।। दलितों का उद्धार----------------------------।। भीमराव के संविधान से, सरकारी नौकरी में है दलित। भीमराव के आरक्षण से, जनप्रतिनिधि बने हैं दलित।। संविधान का सृजन, किसने किया है। यह सामाजिक सुधार, किसने किया है।। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।। दलितों का उद्धार---------------------------।। लेकिन बाबा भीमराव को, अपनों ने ही धोखा दिया है। राजनीति का हथियार दलों ने, भीमराव को बना लिया है।। मतदान का अधिकार, किसने दिया है। लोकतंत्र का उपहार, किसने दिया है।। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।। दलितों का उद्धार----------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma"

 White शीर्षक- बाबा साहेब भीमराव ने
---------------------------------------------------------------
दलितों का उद्धार, किसने किया है।
पिछड़ों का उत्थान, किसने किया है।।
बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।
बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।।
दलितों का उद्धार----------------------------।।

भारत की आजादी से पहले, क्षुद्रों की क्या दशा थी।
किसको था अधिकार शिक्षा का, नारी की क्या दशा थी।।
नारी जाति का कल्याण, किसने किया है।
गरीबों का सुधार, बोलो किसने किया है।।
बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।
बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।।
दलितों का उद्धार----------------------------।।

भीमराव के संविधान से, सरकारी नौकरी में है दलित।
भीमराव के आरक्षण से, जनप्रतिनिधि बने हैं दलित।।
संविधान का सृजन, किसने किया है।
यह सामाजिक सुधार, किसने किया है।।
बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।
बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।।
दलितों का उद्धार---------------------------।।

लेकिन बाबा भीमराव को, अपनों ने ही धोखा दिया है।
राजनीति का हथियार दलों ने, भीमराव को बना लिया है।।
मतदान का अधिकार, किसने दिया है।
लोकतंत्र का उपहार, किसने दिया है।।
बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।
बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।।
दलितों का उद्धार----------------------------।।



शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma

White शीर्षक- बाबा साहेब भीमराव ने --------------------------------------------------------------- दलितों का उद्धार, किसने किया है। पिछड़ों का उत्थान, किसने किया है।। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।। दलितों का उद्धार----------------------------।। भारत की आजादी से पहले, क्षुद्रों की क्या दशा थी। किसको था अधिकार शिक्षा का, नारी की क्या दशा थी।। नारी जाति का कल्याण, किसने किया है। गरीबों का सुधार, बोलो किसने किया है।। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।। दलितों का उद्धार----------------------------।। भीमराव के संविधान से, सरकारी नौकरी में है दलित। भीमराव के आरक्षण से, जनप्रतिनिधि बने हैं दलित।। संविधान का सृजन, किसने किया है। यह सामाजिक सुधार, किसने किया है।। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।। दलितों का उद्धार---------------------------।। लेकिन बाबा भीमराव को, अपनों ने ही धोखा दिया है। राजनीति का हथियार दलों ने, भीमराव को बना लिया है।। मतदान का अधिकार, किसने दिया है। लोकतंत्र का उपहार, किसने दिया है।। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने। बाबा साहेब भीमराव ने, बाबा साहेब भीमराव ने।। दलितों का उद्धार----------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma

#Poetry

People who shared love close

More like this

Trending Topic