Freedom आज़ाद ख्यालों का एक परिंदा हवा में उ

"Freedom आज़ाद ख्यालों का एक परिंदा हवा में उड़ता जाए जितना ऊंचा उड़ता जाता उसके पंख कतर दिए जाए अपनी मर्जी करना चाहे बिना किसी को ठेस लगाए जब तक सबको मर्जी से वो लेता अपनी हर सांस तब तक भी उसे समझे ना कोई बस अपनी निकाले सब मन की आस सबकी सुनते सुनते अब वो खुद को भी भूल गया तब भी कोई कीमत न समझी उसकी इतना वो भी समझ गया अपने घर में मजदूरों सी हालत रही उसकी सबका मन रखते रखते वो भीतर से खुद मर गया अब उठा है फिर सोचा खुद को करना है फिर जिंदा फिर से उड़ जाना चाहता है आजाद ख्यालों का परिंदा ©Savita Nimesh"

 Freedom       आज़ाद ख्यालों का एक परिंदा
हवा में उड़ता जाए

जितना ऊंचा उड़ता जाता 
उसके पंख कतर दिए जाए

अपनी मर्जी करना चाहे 
बिना किसी को ठेस लगाए

जब तक सबको मर्जी से वो 
लेता अपनी हर सांस

तब तक भी उसे समझे ना कोई
बस अपनी निकाले सब मन की आस

सबकी सुनते सुनते अब वो खुद को भी भूल गया
तब भी कोई कीमत न समझी उसकी इतना वो भी समझ गया

अपने घर में मजदूरों सी हालत रही उसकी
सबका मन रखते रखते वो भीतर से खुद मर गया

अब उठा है फिर सोचा खुद को  करना है फिर जिंदा
फिर से उड़ जाना चाहता है आजाद ख्यालों का परिंदा

©Savita Nimesh

Freedom आज़ाद ख्यालों का एक परिंदा हवा में उड़ता जाए जितना ऊंचा उड़ता जाता उसके पंख कतर दिए जाए अपनी मर्जी करना चाहे बिना किसी को ठेस लगाए जब तक सबको मर्जी से वो लेता अपनी हर सांस तब तक भी उसे समझे ना कोई बस अपनी निकाले सब मन की आस सबकी सुनते सुनते अब वो खुद को भी भूल गया तब भी कोई कीमत न समझी उसकी इतना वो भी समझ गया अपने घर में मजदूरों सी हालत रही उसकी सबका मन रखते रखते वो भीतर से खुद मर गया अब उठा है फिर सोचा खुद को करना है फिर जिंदा फिर से उड़ जाना चाहता है आजाद ख्यालों का परिंदा ©Savita Nimesh

#आजाद#परिंदा

#Freedom

People who shared love close

More like this

Trending Topic