White देखो सभी को नहीं मिलती
यहाँ सरपट दौड़ती हुयी
राहे..
किसी की ज़िन्दगी में
बस मोड़ ही मोड़
मिलना है..!
अभी से तुम्हें इससे घबराना कैसा
देखा जायेगा जो
अब यहाँ पर होना है..
इंतज़ार करों वक़्त के
गुज़रने का तुम भी
अब, देखो वक़्त का
जल्दी ही बदलना है..!
टूटना, बिखरना, ज़िन्दगी का हिस्सा है
ख़ुद को ख़ुद से जोड़े रख
इंसान ही तो हो
देखो ज़िन्दा रहो, अभी से कैसा मरना है..!!
©Shreyansh Gaurav
नोजोटो पर आपका स्वागत है | ❤️ रिकॉर्ड करें कवितायें, कहानी, ज़िन्दगी के किस्से और अपने विचार । आपकी अगली रचना का इंतज़ार रहेगा । 😀