इस संसार से किए जाने वाले सारे प्रश्न व्यर्थ है सारी खोजे व्यर्थ है , इस संसार की सारी सफलताएं व्यर्थ है , सारे आकर्षण व्यर्थ है केवल एक ही आकर्षण करने योग्य है केवल एक ही प्रश्न करने योग्य है , केवल एक ही खोज करने योग्य है , और केवल एक ही सफलता प्राप्त करने योग्य है और वो है केवल प्रभु , परमात्मा, The Super Consciousness को जानने की जिज्ञासा।
परमात्मा को इस शरीर के माध्यम से अनुभव कर लेना ही सर्वश्रेष्ठ है फिर बाकी यहां कुछ बचता ही नही करने को क्युकी जो भी तुम्हे यहां करने योग्य लग रहा है वो लग ही इसलिए रहा है क्युकी परमात्मा का अज्ञान है ।
©Himanchal Gupta
#Spirituality