जीवन जीना कठिन नहीं हैं।
कठिन तो यह है...कि जीवन कैसे जिया जाए, इसका उत्तर ढूंढने में सारा जीवन निकल जाता है।
दूसरों के अनुसार अपने जीवन को ढाल लेना सरल है किंतु कठिनाई तो तब शुरू होती है जब मनुष्य अपने अनुसार इसे जीने का प्रयास करता है। 😇 🚶 💫
जीवन का सत्य।