मुद्द्दत हुई तुम आए नहीं
पूछें तो किसके भला ये बताते।
अधूरे हैं हम आज भी बिन तुम्हारे...
ना आना तुमको तो कह के तो जाते।
ये किस्से कहानी तुम्हारी ज़ुबानी
मेरे पास रहकर मुझे तुम सुनाते।
चलो भूल जाएंगे हम अब तुम्हें भी
मगर भूलें कैसे ये कह के तो जाते।
©शून्य
कुछ तो बताते
#Love #Life #Pain #Emotional #SAD #शायरी #Nojoto