शादी कर लो चुपचाप, राय मांगी जाएगी तो
तुमसे बस लहंगा जोड़ा पसंद करने में!
लड़कियों....
तुम्हें प्रेम नहीं करना है
अपने सपनों से नहीं.... मक़सद से नहीं....
किसी से प्रेम नहीं!
तुम्हें परवरिश करनी है, शक से भरे समाज की
और सहेजना है उलाहनों को!
निभाना है ज़िंदगी को
और ज़िंदगी कट भी जाएगी!
©rashmi sharma
#Sukha #nojoto