अंको की होड़ ना करना तुम ज्ञान का अर्जन करना उन्मु | हिंदी कविता

"अंको की होड़ ना करना तुम ज्ञान का अर्जन करना उन्मुक्त गगन के बादलों पर स्वप्नों का सृजन करना ।। कई रास्ते हैं पर एक चुनना प्रेरणा लेना, प्रेरक बनना धैर्य रखना साहस परखना गिर जाओ तो मत घबराना फिर प्रयत्न से गर्जन करना अंको की....................। असफलता और चुनौतियां ये सीढ़ी है नही पनोतियां जितना इन्हें स्वीकार करोगे उतना इन पर वार करोगे आत्मविश्वास में वर्धन करना अंको की....................। ©Lokendra Thakur"

 अंको की होड़ ना करना
तुम ज्ञान का अर्जन करना
उन्मुक्त गगन के बादलों पर
स्वप्नों का सृजन करना ।।

कई रास्ते हैं पर एक चुनना
प्रेरणा लेना, प्रेरक बनना
धैर्य रखना साहस परखना 
गिर जाओ तो मत घबराना

फिर प्रयत्न से गर्जन करना
अंको की....................।

असफलता और चुनौतियां
ये सीढ़ी है नही पनोतियां 
जितना इन्हें स्वीकार करोगे
उतना इन पर वार करोगे 

आत्मविश्वास में वर्धन करना 
अंको की....................।

©Lokendra Thakur

अंको की होड़ ना करना तुम ज्ञान का अर्जन करना उन्मुक्त गगन के बादलों पर स्वप्नों का सृजन करना ।। कई रास्ते हैं पर एक चुनना प्रेरणा लेना, प्रेरक बनना धैर्य रखना साहस परखना गिर जाओ तो मत घबराना फिर प्रयत्न से गर्जन करना अंको की....................। असफलता और चुनौतियां ये सीढ़ी है नही पनोतियां जितना इन्हें स्वीकार करोगे उतना इन पर वार करोगे आत्मविश्वास में वर्धन करना अंको की....................। ©Lokendra Thakur

#लोकेंद्र_की_कलम_से ✍️

People who shared love close

More like this

Trending Topic