White एक थी लड़की चुलबुली
अजनबी से उसकी आँख लड़ी
देखते ही उसके प्यार में पड़ी
दिल में उसके घबराहट बढ़ने लगी
मारे बेचैनी के हालत बिगड़ी
उस अजनबी लडके से
लड़की का हाल देखा ना गया
झट से उसने नुस्खा सुझाया
क्षण में मेडिकल से इनो लाया
पानी में इनो घोल उसे पिलवाया
इनो पीते ही लड़की मुस्कायी
आगे बढ़ कर परिचय बताया
हँस हँस कर बात बड़ाई
बात बड़ाई धड़कन बढ़ाई
स्वप्निल संदेश दे विदा हुये
दोबारा मिलने के लिये
©करिश्मा ताब
#Couple #firstlovequotes