"हकीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी कभी प्यार में बेवफाई होती है;
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
हर एक पल भगवान ने रचाई होती है।
सुने सुनाने की कष्ट ना करे, अपने आसुओं को बारिश से ढका ना करे;
मोहब्बत इम्तिहान लेती है, पर तकलीफ सिर्फ कुसुरवार ही भरे।।
©TheCherish Scribe
"