"एक लगाव ही था
जो इतना बदलाव ले आया
चाहत के खातिर मंज़िल पर,
एक सुकून भरी राहत ले आया
फिर ख्वाइशों के खातिर
उस अंजान में ले आया
फिर वहा संघर्ष के साथ ही
सुकून ले आया
मेहनत के साथ ही
उस सफलता की मंजिल ले आया
क्योंकी वो एक लगाव ही था
जो इतना बदलाव ले आया !
©–Muku2001
"