हिंदी दिवस की सब को हार्दिक बधाई चालीस सालों में १ | हिंदी विचार

"हिंदी दिवस की सब को हार्दिक बधाई चालीस सालों में १८% की वृद्धि है पाई सत्तर सालों में हम ४३.६ % ही हैं हिंदी बोलने वाले हिन्दुस्तान में भाई सिंध से हिन्द बना, हिन्द से बना है हिंदी देवनागरी में लिखी जानेवाली भाषा है हिंदी हिंदी दिवस की उनको भी हो बधाई जो लिखते है हिंदी इंग्लिश में मेरे भाई गाड़ी पर नंबर इंग्लिश में ही लिखी जाती अदालत में होती अंग्रेजी में ही क्यूं करवाई सरकारी दफ्तर में भी अंग्रेजी की ही है बड़ाई नहीं आती अंग्रेजी तो नहीं मिलती नौकरी भी दफ्तर चाहे कोई भी ही सरकारी या गैरसरकारी बच्चा अंग्रेजी बोले तो होशियार, हिंदी बोल तो.. हिंदी मीडियम वाले बोल लोग मजाक उड़ाते हम लोगों ने भी आज तक भाषा का महत्व नहीं समझा बिना अपने भाषा के जाती मृतक समान है हिंदी भाषा ही हमारी जान है, हिंदी ही हमारी पहचान है हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं --ताहिर हुसैन आजाद"

 हिंदी दिवस की सब को हार्दिक बधाई
चालीस सालों में १८% की वृद्धि है पाई
सत्तर  सालों  में  हम  ४३.६ %  ही  हैं
 हिंदी  बोलने  वाले  हिन्दुस्तान  में भाई

सिंध से  हिन्द  बना, हिन्द  से  बना  है  हिंदी
देवनागरी में लिखी जानेवाली भाषा है हिंदी

हिंदी दिवस की उनको भी हो बधाई 
जो लिखते है हिंदी इंग्लिश में मेरे भाई

 गाड़ी  पर नंबर इंग्लिश में  ही लिखी जाती
अदालत में होती अंग्रेजी में ही क्यूं करवाई 
सरकारी दफ्तर में भी अंग्रेजी की ही है बड़ाई
नहीं आती अंग्रेजी तो नहीं मिलती नौकरी भी 
दफ्तर चाहे कोई भी ही सरकारी या गैरसरकारी

बच्चा अंग्रेजी बोले तो होशियार, हिंदी बोल तो..
हिंदी मीडियम वाले बोल लोग मजाक उड़ाते

हम लोगों ने भी आज तक भाषा का महत्व नहीं समझा 
बिना अपने भाषा के जाती मृतक समान है

हिंदी भाषा ही हमारी जान है, 
हिंदी ही हमारी पहचान है

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

--ताहिर हुसैन आजाद

हिंदी दिवस की सब को हार्दिक बधाई चालीस सालों में १८% की वृद्धि है पाई सत्तर सालों में हम ४३.६ % ही हैं हिंदी बोलने वाले हिन्दुस्तान में भाई सिंध से हिन्द बना, हिन्द से बना है हिंदी देवनागरी में लिखी जानेवाली भाषा है हिंदी हिंदी दिवस की उनको भी हो बधाई जो लिखते है हिंदी इंग्लिश में मेरे भाई गाड़ी पर नंबर इंग्लिश में ही लिखी जाती अदालत में होती अंग्रेजी में ही क्यूं करवाई सरकारी दफ्तर में भी अंग्रेजी की ही है बड़ाई नहीं आती अंग्रेजी तो नहीं मिलती नौकरी भी दफ्तर चाहे कोई भी ही सरकारी या गैरसरकारी बच्चा अंग्रेजी बोले तो होशियार, हिंदी बोल तो.. हिंदी मीडियम वाले बोल लोग मजाक उड़ाते हम लोगों ने भी आज तक भाषा का महत्व नहीं समझा बिना अपने भाषा के जाती मृतक समान है हिंदी भाषा ही हमारी जान है, हिंदी ही हमारी पहचान है हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं --ताहिर हुसैन आजाद

#Hindidiwas

People who shared love close

More like this

Trending Topic