"वफ़ा की तलाश करते रहे हम
बेवफाई में अकेले मरते रहे हम नहीं मिला दिल से चाहने वाला कोई
खुद से ही बेवजह डरते रहे हम
लुटाने को सब कुछ लुटा देते, मोहब्बत में उन पर
मिटते रहे हम
खुद दुखी होकर उन्हें खुश रखा तन्हाइयों में सांस
भरते रहे हम
वो हमसे बेवफाई करते रहे और उन पर दिल से
मरते रहे हम 🥹💔🥹"