White मैं शिव सा तुम्हें चाहता हूँ
मगर तुम सती सी कहीं खो जाती हो
मैं तुम्हें राधा बनाना चाहता हूँ
तुम कान्हा सी क्यूँ छोड़ जाती हो
अब पार्वती बन आना अगले जनम
मैं तुम्हें पाना चाहता हूँ
तेरे मोह में लिपटा बरसों से
अब 'महादेव' होना चाहता हूँ
©साहेब
#Shiva प्यार पर कविता