जिंदगी में हमें जो खुशी चाहिए वो हर बार तो मिल नही सकती है,
इसलिए क्यू ना हम उसमें खुश रहें जो मिला है हमें,
या उस वक्त खुश रहे जब वो खुशी हमेशा के लिए नही पर चंद पलों के लिए हमारी हो,
हम ये सोचने मैं अपना वक्त जाया कर देते हैं के ये तो हमारा कभी होगा ही नहीं,
और बाद मैं पछताने के सिवा कुछ हाथ नहीं आता।
इसलिए हमेशा वर्तमान मैं जिए भविष्य किसने देखा है।।
©Nidhi Pandey
Deep thought