Unsplash face verification
कंप्यूटर महोदय!
बड़े बेवफ़ा से मालूम होते हो
हर बार, यूं मुँह फेर लेते हो
मैं हर बार तुम्हारी आँखों में
अपनी तस्वीर देखती हूँ
और तुम हो कि
पहचानने से भी इनकार करते हो।
मैं क्या हर बार
प्लास्टिक सर्जरी करवाती हूँ
कुछ इस तरह का तुम
व्यवहार करते हो।
©Renuka Priyadarshini
#library