कमरे में बहुत शोर था, ठहाकों की आवाजे, खिलखिलाते चेहरे, किसी की आंखे नम भी थी ओर कोई दोनो हाथो को उठाकर आशीर्वाद दे रहा था ।
माहौल इतनी खुशी का था क्योंकि आज स्कूल की सबसे छोटी अध्यापिका सबको मिठाई खिला रही थी क्योंकि बरसों के बाद उसके जीवन में वो खुशी आई जिसका स्कूल में सभी को इंतजार था।
इतनी खुशी में एक आवाज सबका धन्यवाद करने के लिए उत्सुक थी ,
ओर आखों में पानी लिए उसने कहा कि यदि कोई शादी में नहीं आया तो वो उनसे कभी बात नहीं करेगी , जी हां सबने ठीक सुना उसकी शादी थी।
अचानक पीछे से सुबकने की आवाज आई ओर सब थम गया एक आवाज की तुम ऐसा कैसे कर सकती हो ?
सबकी नजरें आवाज की ओर , ये क्या हो रहा हैं?? मैने ऐसा क्या कर दिया ? .......
©Meri Kalam
#कहानीवाली#दिलसे#मेरिकलम#किस्से