आओ बैठो पास मेरे तुमको शेर कराता हु
सुंदर वन पहाड़ी यह तुमको सब दिखलाता हू
नफरतों का दौर नहीं ये
प्रेम का संसार दिखाता हु
फूल खिले नए रोज यहा
चिड़िया मधुर संगीत सुनती हैं
निर्जन वन में भी
गीतो की वाणी आती हैं
बारिश बन बरसे खुशी
मोर पपेया सब नाचते है
मित्र से करे मित्रता यहां
दुश्मनी न कोई लाता हैं
चांद दिखे हर रोज वहा
जो सबको राह दिखाता हैं
आओ बैठो पास मेरे
तुमको कुछ सुनता हु
©mayur Sharma
तुमको कुछ सुनाता हु
#Love #Life