होते हैं कुछ एक दोगले लोग
जो हर बात पर दोहरी नीति अपनाते हैं
खुद को सही साबित करने के लिए
कोई भी चाल अपनाते हैं
ये खुद की गलती खुद तक ही रखने की कोशिश करते हैं
पर दूसरों की छोटी सी बात पर आवाज़ उठाते हैं
ये दोगले लोग
अपनी ही बिछाई जाल में खुद ही फस जाते हैं
दूसरों के पीट पीछे ये लोगों के इज्जत बेच खाते हैं
अपने पर जो आन पड़ी तो ये चालक लोमरी उल्लू बनने का ढोंग रचाते हैं
जो गलत है वो लोग सही गलत का क्या फर्क बताते हैं
मुझे तो समझ नहीं आता ये दोगले लोग क्यों इतनी आफत मचाहते हैं
होते हैं कुछ एक दोगले लोग
जो हर बात पर दोहरी नीति अपनाते हैं
खुद को सही साबित करने के लिए
कोई भी चाल अपनाते हैं..by Bina singh
Note.. दोगले से मेरा मतलब है अपने और अपनों के लिए कोई और नीति और दूसरों के लिए कुछ और
©bina singh
#mukhota