White ये गुरूर शौहरत का है या दौलत का
जो इतना इतरा रहे हो
शौहरत इक पल में बिखर जाती है
और दौलत इक पल में लुट जाती है
जो इतना इतरा रहे हो
सुन्दरता भी चंद समय की है
और जवानी भी ढ़ल जाती है
जो इतना इतरा रहे हो
वादा करो गुरुर कोई ना होगा
खाली हाथ आए थे खाली हाथ जाना होगा
जो इतना इतरा रहे हो
©Yogi Raj Bharti
जो इतना इतरा रहे हो