White बेटी तुम्हारा जन्मदिन आया है,
खुशियों का फिर से संदेसा लाया है।
हंसती रहो तुम यूं ही सदा,
हर पल हो खुशियों से भरा।
तुम हो हमारे जीवन की रोशनी,
तुमसे ही है घर की हर खुशी।
सपनों की उड़ान यूं भरती रहो,
हमेशा आगे बढ़ती और चमकती रहो।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
© डाॅ दीपक कुमार 'दीप'
.
©Dr Deepak Kumar Deep
hindi poetry poetry hindi poetry on life