तू मुझे छोड़ दे कह कर कि छोड़ दिया
तू मुझे मत छोड़ यूं सीधा- सीधा बोलकर
तुझे क्या मलाल क्या नहीं यहां तेरी मर्जी का
हर जगह किया तेरा ज़िक्र तुझे खुदा बोलकर
तू हो खड़ा, मेरी जगह, एक दफा
मैं पूछूं तुझसे बता क्या नुकसान, क्या नफा
अगर जीत हो इसी से किसके किससे ज्यादा है ग़म
मैं बताऊंगा तुझे सच सच हमारे ग़म तोलकर
©Fit Shayar
#Light