तुम्हारी शरारती आंखो में खो जाना भी तो इश्क है,
तुम्हारी कही बातों को खुद से दोहराना भी तो इश्क है,
तुम्हारी बचकानी हरकतों पर घंटो मुस्कुराना भी तो इश्क है,
तुम्हें किसी और का होता देख जल जाना भी तो इश्क है ,
तुम्हारी एक झलक पर मर मिट जाना भी तो इश्क है ,
कैसे कहें इश्क नहीं है तुमसे,
मेरा तुमसे कुछ ना कह पाना भी तो इश्क है ...!!!
©Ritu Rai