Maa Ka Aanchal By Amandeep
Sunday, 9 May | 08:00 pm
Price: ₹5.00
Expired
वैसे तो माँ से अपना प्यार जताने को इस उसको अपने दिल के जज्बात बताने को किसी ख़ास दिन की जरुरत नहीं मगर फिर भी Mother's Day एक ऐसा ही जरिया है जिस दिन दुनिया भर के लोग लाखों करोड़ों माँओं को अलग अलग तरीकों से जताते बताते हैं की माँ तुम हमारी ज़िन्दगी की सीक्रेट सुपरस्टार हो । और इस बार मौके को और खूबसूरत बनाने के लिए नोजोटो अप्प लेकर आया है "Maa : The Secret Superstar - Celebrating Mother's Day Live " जहाँ दिन भर होंगे एक से एक बेहतरीन शो सिर्फ और सिर्फ दुनिया की इन्हीं सुपरस्टार माँओं के बारे में ।😍❤️
इसी फेस्ट का अगला शो हमारे यंग पोएट Amandeep Mangotra लेकर आ रहे हैं एक और खूबसूरत लाइव शो जिसका नाम है "Maa Ka Aanchal"। Hamare होस्ट & दोस्त अमनदीप वैसे तो पेशे से मैकेनिकल नेनेर हैं मगर दिल से वो एक नौजवान कवि हैं जो बीते कई सालों से काव्य जगत से जुड़े हुए हैं । जिनकी रचनाओं और पर्फॉर्मन्सेस को सभी से बहुत प्रेम मिला है। ❤️🔥
अगर आपको भी लगती हैं आपकी मदर सुपरस्टार और वो हैं आपकी जां - तो आज ही बुक करें ये शो "माँ का आँचल"।🤩🤩🥳