White प्रेम वह पद्धति है
जिसे समझने के लिए
अपने हृदय को पवित्र करना पड़ता था
जो सबके समझ में नहीं आता था
लेकिन जब से ये जो प्रेम प्यार का रूप बन गया है
तब से ये बाजार में बिकने वाले सामान जैसा हो गया है
जितना जिसके पास पैसा है
उसके पास उतना ही प्यार होता है
क्योंकि अब ये प्यार भी बिकने लगा है
यहां भावनाओं की कद्र कम
और पैसों की कीमत ज्यादा समझी जाती है
इसलिए तो आज सिर्फ दिल ही नहीं टूटता
बल्कि इंसान और उसका भरोसा भी टूट रहा है
©अvii miश्र ___राdhe
#sad_shayari