सुनसान सड़कों पर मेरा सफर अभी, जारी है,
अनजानी राहों में, मेरा सफर अभी, जारी है,
अचानक से अंधा मोड़ लिया ऐसा,
जीवन की कलीयों को तोड़ दिया जैसा,
, डर में मेरा हौसला, अब भी यूंही जारी है,.
फिर भी,,,
देखना है, आगे ,अब होगा और क्या..???
इन गरजती हुई घटाओं का ,कहर अभी जारी है,
सुनसान सड़कों पर मेरा सफर अभी, जारी है।।
©Matangi upadhyay
मेरा सफर☺️
#my #Nojoto #nojotohindi
#mywords #myfeelings
#matangiupadhyay