आते हैं कुछ पल
साथ निभाते हैं
छोड़कर चल जाते हैं
यादें साथ छोड़ जाते हैं
ज़िन्दगी की रीत बड़ी अजीब है
जाने वाले फिर लौट कर कहाँ आते हैं
बस यादों में वो साथ हमारे रहते हैं
कुछ बातें उनकी अच्छी
कुछ बातें उनकी बुरी लगती है
जाने के बाद फिर भी
वो याद बहुत आते हैं
©Prabhat Kumar
#प्रभात लाइफ कोट्स