White हम चाहते की कया तुमसे तुम्हारे सिवा ....!❤️
प्यार इश्क मोहब्बत
बेपनाह बेइंतहा करके देखी मैने,
तडपते हुए इस दिल को
नशीब के हवाले कर दिया मैने.❤️
कया रह गया अंत मैं
साथ बिताए ख़ुशी के पल के अलावा ,
कुछ नही मांगा था बस
हम चाहते की कया तुमसे तुम्हारे सिवा ...!❤️
दिल को लगने वाली हर बात को
हसकर छोड दिया मैने,
दिल मैं छुपी कई अरमानों को
अश्को के साथ बहाया मैने.❤️
सब कुछ तुमपे लुटाकार तेरे हर
फैसलो को तेह दिल से मंजूर किया.
एक धडकती जान बची हैं बस
हम चाहते की कया तुमसे तुम्हारे सिवा ....!❤️
लिखते हुए नम आँखो से
आज खून के आसू निकल आए,
कैसा था ये मेरा प्यार जताने
के लिए शायद दिन कम पड गए.❤️
पुरी कायनाथ से चुराकर बडी
सिद्दत से तुम्हे अपना बना लिया
तुने समजा ही नहीं और नाही समजना चाहा
हम चाहते की कया तुमसे तुम्हारे सिवा ....!❤️
अब नही कोई आरजू ना ही को तमन्ना
बस दिल मैं उसकी तस्विर काफी हैं,
बहुत बहाया मैंने इन अश्को को
खुद को संभालाना अभी बाकी हैं.❤️
अब बस 'तेरी ख़ुशी चाहिए,
तेरे मुस्कुराहट के लिए सब छोड दिया,
इस जनम नहीं तो अगले जनम
हम चाहते की कया तुमसे तुम्हारे सिवा ....!❤️
Pandhari Varpe
8698361992
©Varpe Pandhari
#love_shayari