White open talk.....part 1
औरत नारी के रूप मे देवी, माँ, बहन, बेटी, पत्नी होती हैं ना, तो इसकी हर दिन लाज क्यो लुटती हैं, एक नहीं गैंग rape, दरिंदगी की हदे पार कर दी जाती हैं, दोस्तों मेरी आँखो मे पानी देख कर मेरे मम्मी पापा चिन्ता मे पड जाते थे कि क्या हो गया जिसके साथ ऐसा काण्ड होता होगा उस लड़की के माता पिता पर क्या गुजरती होंगी, जिस रास्ते तू आया था कमीना उस रास्ते फिर घुस रा, और उस पवित्र जगह पर गन्दा पानी छोड रा उस गंगा क़ो मैला कर रहा हहहहहहह..... की... औलाद,, इस लिए तेरी माँ ने तुझे पैदा किया कि लड़की क़ो फालतू का
माल समझे उसका गर्भ फाडे, अपनी उम्र नहीं देखी बुड्ढा
साला दादा कि उम्र का हो बच्ची से गन्दी हरकत किया, और तू बोल तू तो जवान हैं अभी पढ़ने लिखने की उम्र मे rape कर रहा, और कोई अच्छा क़ाम नहीं आता, घर मे बहन थी उसको छोड दिया और दूसरे की बहन पर हाथ साफ किया निर्लज.... तेरा ये हतियार भगवान ने इस लिए दिया कि तू उस से सब कि ज़िन्दगी बर्बाद करे....
©puja udeshi
#sad_shayari #opentalk #pujaudeshi #Rape