Trust yourself because खुद पर बिस्वाश रखिए.
क्यों कि इस कलयुगी युग मैं
धोखे बाजों की कमी नहीं है.
लगते तो अपने अपने से है
वक्त आने पर अजनबियों की तरह
मुहँ मोड़ कर निकले चले जाते है.
ऐसा लगता है कि अपको पहचानते ही नहीं.
इस लिए
खुद से अच्छा कोई दूसरा हमसफ़र नहीं
Trust yourself
©vandna mishra
खुद से अच्छा कोई दूसरा हमसफ़र नहीं....
#trustyourself