White आप सबको मेरा नमस्कार आज मैं आपके लिए एक बहुत ही उपयोगी और बहुत ही सुंदर बात बता रहा हूं एक दिन एक व्यक्ति ने मुझसे पूछा की भाटी जी आप बिना कारण बहुत ज्यादा लोगों को
शुभ संदेश भेजते रहते हो इससे आपको क्या लाभ मिलता है मैंने उनको बहुत सरलता से जवाब दिया की कि आप हर चीज में कारण ढूंढते रहते हो और मैं हर जगह अपना मधुर संबंध ढूंढता रहता हूं यानी की आप किसी भी कार्य में कारण ढूंढते हो और मैं अपना संबंध ढूंढता हू इसलिए आप के पास जो अच्छी चीज हैं अच्छे संदेश हैं अच्छी बातें हैं आप भी अपने अनुभवों को लोगों में बांटिए ताकि आपके अनुभव से कहीं ना कहीं किसी न किसी को तो कुछ लाभ अवश्य पहुंचेगी
©Rajinder singh bhati
#sad_quotes आपके लिए उपयोगी बात