White हरभजन सिंह और अंबाती रायडू ने सोमवार को स्टा | English Life Vide

"White हरभजन सिंह और अंबाती रायडू ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स के खास कार्यक्रम में चुनिंदा पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. कार्यक्रम में आईपीएल के अब के सफर, आगे की संभावना, एमएस धोनी के रिटायरमेंट जैसे विषयों पर कई सवाल पूछे गए. एक सवाल यह भी पूछा गया कि इस बार आईपीएल में 200 से बड़े स्कोर बहुत बार बने हैं तो क्या बॉलर्स को जज करने का पैमाना बदल देना चाहिए, जैसे कि औसत या इकोनॉमी रेट? हरभजन सिंह ने इस सवाल के जवाब में कहा कि सिर्फ बॉलर ही नहीं, बैटर्स को जज करने का पैमाना भी बदलना होगा क्योंकि जिस तरह की फ्लैट पिचों पर मैच हो रहे हैं, उससे किसी बैटर की फॉर्म का सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. ©LoVE fOr eVer "

White हरभजन सिंह और अंबाती रायडू ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स के खास कार्यक्रम में चुनिंदा पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. कार्यक्रम में आईपीएल के अब के सफर, आगे की संभावना, एमएस धोनी के रिटायरमेंट जैसे विषयों पर कई सवाल पूछे गए. एक सवाल यह भी पूछा गया कि इस बार आईपीएल में 200 से बड़े स्कोर बहुत बार बने हैं तो क्या बॉलर्स को जज करने का पैमाना बदल देना चाहिए, जैसे कि औसत या इकोनॉमी रेट? हरभजन सिंह ने इस सवाल के जवाब में कहा कि सिर्फ बॉलर ही नहीं, बैटर्स को जज करने का पैमाना भी बदलना होगा क्योंकि जिस तरह की फ्लैट पिचों पर मैच हो रहे हैं, उससे किसी बैटर की फॉर्म का सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. ©LoVE fOr eVer

#summer_vacation

People who shared love close

More like this

Trending Topic