White तुम्हें दिल में बसाए ज़माने हो गए
मशहूर इश्क़ के फ़साने हो गए
ये नया दौर है और नई रीत भी
पर हम आशिक़ तेरे पुराने हो गए
तुमने आँखों से जो जाम पिलाया
खाली-खाली मयखाने हो गए
तुम जब-जब आयी शहर में मेरे
हर इक मौसम सुहाने हो गए
तेरी राहों में फूल बरसते देखा
तेरे हिस्से हर इक नज़राने हो गए
इक मैं ही नहीं जो तुम पे मरता हूँ
तमाम शहर तेरे दीवाने हो गए
😔
©Abhi raj
#GoodMorning