मेरी जिंदगी की कहानी का कोई भाग नही, पूरा क़िस्सा हो तुम
इस हृदय का कोई टुकडा नहीं, पूरा हिस्सा हो तुम
आखों से जब गिरते हैं आसू आपके, तो यह धड़कनें रुक जाती हैं
पलखे भीगती हैं आपकी, और नज़रे मेरी झुक जाती हैं
आपको खुश देखकर खुश होता हु, आपको उदास देख रोता हु
यह मत पूछना क्यू, शब्दो से परे मेरी भावनाएं....
इतना कहूं बस की की मेरी जिंदगी के कुछ साल नहीं, मरते दम तक रहने वाला हिस्सा हो तुम
मेरी जिंदगी की कहानी का कोई भाग नही पुरा क़िस्सा हो तुम
©Dwipen Shah