" एक कविता कुमार के लिए "
मेरी मोहब्बत की याद जिसके गीत दिलाते है
जिसकी कविता मेरी वाली तक याद मेरी पहुचाती है
उसका मेरा रिश्ता ग़ज़लों की डोरी से जुड़ा रहता है
कुछ जाहिल हर रोज उस पर षड्यंत्र डाला करते है
.....
जो मेरे गुरु द्रोण में खुद एकलव्य बन गया हूँ ।
जिसकी वाणी में स्वयं भारत दिखाई देता है ।
हिन्दू मुस्लिम एकता का एक रंग दिखाई देता है ।
कुछ मूर्ख उस आईने पर रोज पत्थर मारा करते है ।
......
जिसकी एक कविता सदियों तक गायी जानी है
"कोई दीवाना कहता है" हर जुबा गुनगुनायी जानी है
भगक्त सिंह , हम है देशी , तिरंगा हो या "पगली लड़की "
रामायण के सारे किस्से वो हर रोज सुनाया करता है
पर कुछ..बौने उस पर भी आवाज़ उठाया करते है
.......
लो आज सुनाता हूँ अंश उस जिंदगानी के
इश्क़ , कविता और संघर्ष की पावन कहानी के
हम उनके क्या है चलो बतला ही देता हूँ
कुमार उगता सूरज है तो हम उसकी किरणे है
कुमार फूल गुलाब है तो हम उसकी खुशबु है
कुमार बारिश है तो हम पानी की बूंदे है
कुमार अगर गीत है तो हम उसके शब्द शब्द है
.........
एक कविता कुमार के लिए
एक कविता हमारे विश्वास के लिए ।।
#NojotoVoice
#EkKavitaKumarKeLiye
#Nojoto #nojotohindi #Nojotovoice #Nojotoindia #KumarVishwas #satyaprem #SAD #Support #HindiPoem #kavita