ज्ञान की आप अनोखी खान,
रखते हर पल भक्तों का ध्यान,
राम लखन जानकी संग रहना
सदैव हृदय में आप विराजमान।
महा बलशाली है हनुमान,
पराक्रमी भी आप भगवान,
पीड़ा हमारी सभी हर लेते
प्रभु राम की आप ही शान।
भक्ति का देते हमें वरदान,
संकट हरते कृपा निधान,
भूत पिशाच निकट नही आते
जब नाम सुमिरे हम हनुमान।
हनुमान जी के जन्मोत्सव की
सभी को बहुत-बहुत हार्दिक
शुभकामनाए। 🙏🏽💐🙏🏽🙏🏽
✍सुमित मानधना 'गौरव' 😎
सूरत (गुजरात)
हनुमान जी अजर अमर है।
इसलिए वह कल भी थे,
आज भी हैं और हमेशा रहेंगे।
सभी जन हनुमान जन्मोत्सव
कहें हनुमान जयंती नहीं।
©SumitGaurav2005
#Hanuman